logo

अरुणोदय कलाकुंज,अचुआरा के द्वारा कलाकारों का सम्मान व होली मिलन सामारोह

आज दिनांक 14 मार्च को, पटना जिला अंतर्गत बाढ़ प्रखंड के अचुआरा ग्राम के सामुदायिक भवन में, होली की पूर्व संध्या पर अरुणोदय कलाकुंज अचुआरा के द्वारा, कलाकुंज के वरिष्ठ कलाकरो व सहयोगियों का सम्मान व होली मिलन सामारोह का आयोजन किया गया।
वर्ष 1956 में स्थापित संस्था अरुणोदय कलाकुंज,अचुआरा आज पूरे कस्बा का एक धरोहर के रूप में है।स्थापना काल से अब तक संस्था के द्वारा अनेको नाट्य मंचन एवं साहित्यिक कार्यक्रम की सफल प्रस्तुति किया गया है। कलाकुंज के अनेकों नामचीन कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन जिला,जिला के बाहर एवं दूसरे राज्यो में अपनी कला एवं कलाकुंज के छाप को छोड़ा है।
आज होली की पूर्व संध्या पर अरुणोदय कलाकुंज के निर्देशक श्री ललन प्रसाद शर्मा(निदेशक सह वरिष्ठ कलाकार),डॉ. अरुण कुमार शर्मा(पूर्व निदेशक सह कलाकार)श्री ललित पांडे(पूर्व वरिष्ट कलाकार),श्री सुभूति शर्मा(वरिष्ट कलाकार),श्री नवीन कुमार(पूर्व सचिव सह कलाकार),श्री शशि सिंह(पूर्व वरिष्ठ कलाकार),श्री उमाशंकर सिंह(संगीत गायन-वादक),श्री रमाकांत सिंह(पूर्व समिति अध्यक्ष),परमानंद सिंह(पूर्व समिति सदस्य),महेंद्र सिंह(पूर्व समिति सदस्य,राम प्रवीण कुमार(पूर्व समिति सदस्य को कलाकुंज के कलाकार श्रीनिवास,नलिन विलोचन पांडे,कारू,धीरज,नवकुंज,दीपक,सोनू, कुमार,कृष्ण मुरारी,सिंटू,सूरज रूपेशआदि कलाकरो के द्वारा माला पहनाकर एवं गमछा देकर सम्मानित किया।
निर्देशक श्री ललन शर्मा के द्वारा कलाकुंज के पृष्टभूमि एवं तमाम कलाकरों की सेवाओं एवं उनकी कला पर प्रकाश डाला गया साथ ही अन्य कलाकरो के द्वारा गान बजान एवं होली गीत का मनोरंक,गायन,चुटकुला,शायरी,मिमिकरी प्रस्तुत किया गया एवं पूर्व सचिव श्री नवीन कुमार के द्वारा होली के गायन का अविस्मरणीय प्रस्तुति किया गया।
अंत मे डॉ. अरुण कुमार शर्मा के द्वारा सभी उपस्थित कलाकारों एवं अन्य उपस्थित ग्रमीणों का होली की शुभकामनाएं देते हुये धन्यबाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

36
1552 views