logo

होली मिलन समारोह में नदबई क्षेत्र से भाजपा विधायक जगत सिंह ने परिवजनों सहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया

#रंगोत्सव : संपूर्ण भारतवर्ष सहित ब्रज में होली के हुड़दंग के बीच जब उमंगे हिलोर लेती है तो कदम थिरके बिना रह ही नही पाते। ऐसा ही एक नजारा धुलेंडी के दिन भरतपुर जिले के नदबई कस्बे में उस समय देखने को मिला जब रंग और गुलाल में सराबोर हुए होली मिलन समारोह में नदबई क्षेत्र से भाजपा विधायक जगत सिंह ने परिवजनों सहित पार्टी कार्यकर्ताओं, नेताओं एवं आमजनों के साथ जमकर होली खेली। होली की मस्ती में विधायक जगत सिंह ने होरी के रसिया गीतों पर जमकर ठुमके लगा समा बांध दिया। होली मिलन समारोह में विधायक जगत सिंह द्वारा कार्यकर्ताओं, नेताओं एवं आमजनों के साथ होली खेलने सहित मुंह मीठा कराकर होली की शुभकामनाये भी दी गई।

105
10320 views