तिलक होली होली उत्सव
आज श्री राम शरणम् मंदिर बरनाला में होली के पावन पर्व पर विशेष श्री अमृतवाणी सत्संग किया गया जिसमें राजेश अग्रवाल जी नरेंद्र कुमार वरिंदर कुमार जी ने अपने सुंदर भजन मेरे मन प्रीत लगा श्री राम जी के चरणों में वे राम रस बरसयो री आज मेरे आंगन में पर भक्तों को भावविभोर कर दिया ओर सारी संगत ने गुरु महाराज जी को तिलक लगाया वे पुष्प अर्पित किए और आशीर्वाद लिया इस अवसर पर शिवजी राम नरेंद्र कुमार वरिंदर कुमार सुनीता रानी आशा रानी
धर्मपाल जी शाम सुंदर जीवन धौला राकेश कुमार बंटी अक्षय कुमार दीपक जेठी मधु जेठी संदीप कुमार संजय गोयल रमेश कुमार अशोक जेठी अशोक दुआ वरिंदर कुमार आदि बहुत से श्रद्धालुओं ने सेवा करवाई