logo

सुथार समाज द्वारा होली का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया

पुणे के सभी समाज बन्धुओं ने रंगों का त्योहार होली व धुलैड़ी (धुली वंदन ) को बड़े ही हर्षोल्लास व धुमधाम मनाया गया समाज में आपसी भाईचारा व सौहार्दपूर्ण वातावरण व संगठन से जो कार्य होता है उसी में ही सही मानवता का आभास होता है।।

पुणे में होलिका दहन का कार्यक्रम परम्परा अनुसार हमारे आराध्य देव भगवान् श्री विश्वकर्मा जी के मन्दिर परिसर में ही होता है १३ मार्च यानी परसों रात को ११ : ३० बजे कालनिर्णय के अनुसार ही होलिका दहन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ सभी समाज बन्धुओं बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर कार्यक्रम की शौभा बढ़ाई।।

कल का धुली वंदन कार्यक्रम भी बहुत ही शानदार रहा "श्री विश्वकर्मा राजस्थानी सुथार समाज ट्रस्ट पूणे बिबवेवाड़ी गेर मंडल व ढुढोत्सव " टीम समुह ने धर धर जाकर नन्हे मुन्ने बच्चों को ढुंढ की परम्परा को कायम रखते हुए सहकार्य कीया आप सभी गेर मंडल गेरियों को बहुत बहुत साधुवाद है हमारी पुरातन भारतीय संस्कृति को जिवंत रखना व उसी परंपरा पर चलने का ध्येय व उद्देश्य होना चाहिए।।

पुनः: आप सभी समाज बन्धुओं को होली व धुली वंदन कार्यक्रम को सुचारू रूप से सम्पन्न पर बहुत बहुत साधुवाद धन्यवाद व शुभकामनाएं।

0
42 views