अन्य राज्यों के वाहनों के लिए चार धाम यात्रा 2025 के नियमो में परिवर्तन
उत्तराखंड राज्य में होने वाली चार धाम यात्रा 2025 के परिवहन विभाग और प्रशासन ने उत्तराखंड टैक्सी मैक्सी महासंघ के प्रतिनिधियों के साथ 12/03/2025 को एक बैठक का आयोजन किया था जिसमे उत्तराखंड टैक्सी मैक्सी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुंदर सिंह पंवार जी ने अपने परिवहन व्यवसाय से संबंधित सभी उत्तराखंड के स्थानीय निवासियों के रोजी रोटी के संकट को देखते हुए चार धाम यात्रा के नोडल अधिकारी श्री सुनील शर्मा जी को ज्ञापन देकर ये कहा गया था कि चार धाम यात्रा हमारा मुख्य रोजगार है इस यात्रा से हमारे व्यवसायियों का पूरे साल की आजीविका निर्भर है अन्य राज्यों से जो वाहन चार धाम यात्रा पर आ रहे हैं वो अपने राज्यों से यात्री को लेकर आ सकते हैं हम उनका स्वागत करते हैं और उत्तराखंड देवभूमि की गरिमा बनाए रखने की अपील करते हैं इस हेतु अन्य राज्यों के वाहनों के लिए ग्रीन कार्ड की बैद्यता सिर्फ 15 दिन की रखी जाय जिस पर श्री सुनील शर्मा ने उत्तराखंड टैक्सी मैक्सी महासंघ की बात और हक को ध्यान में रखकर यह संदेश प्रशासन तक भेजा गया और अन्य राज्यों के वाहनों को सिर्फ 15 दिन के ग्रीन कार्ड पर यात्रा संचालित करने का आदेश दिया गया बैठक में शामिल परिवहन विभाग के अधिकारी एवं उत्तराखंड टैक्सी मैक्सी महासंघ के प्रदेश अध्यक्षश्री सुंदर सिंह पंवार कोषाध्यक्ष श्री विजेंद्र सिंह कंडारी जी प्रदेश मीडिया प्रभारी यशवीर सिंह पंवार दीपक भट्ट जी विनोद राठौर जी हेमंत डंग जी राजू भंडारी जी नवीन सेमवाल जी अवतार सिंह भगत जीसंजय शर्मा जी भाटिया जी , जायसवाल जी, आरिफ कुरैशी,ओर प्रदेश के सभी टैक्सी बस यूनियनों के पदाधिकारी शामिल थे