logo

STATE BANK OF INDIA (THANA KUNDARKI ,teh- bilari up) बैंक मैनेजर 4 माह से ग्राहक से बैंक के चक्कर कटवा रहा हे ग्राहक परेशान

दरअसल बात कुछ यूं है ग्राहक ने भारतीय स्टेट बैंक से 120000 रुपए (एक लाख बीस हजार रुपए ) का पर्सनल लोन लिया था 2023 में जिसमे ग्राहक ने समय सीमा पर किस्त जमा की लेकिन 6 महीना बाद ग्राहक की बीमारी के चलते काम की समस्या उत्पन्न हुई ओर बैंक की किस्त जमा नहीं हो पाई । जिससे लोन की किस्तों को जमा नहीं कर पा रहा था लेकिन 8 महीने के लगभग में ग्राहक बैंक में जाकर लोन को जमा करने की बात करता है और लोन की सारी रकम मैनेजर साहब से बात करके मैनेजर साहब को जमा कर दी जाती हे । लेकिन मैनेजर साहब भी किसी से कम नहीं है ग्राहक ने 8 महीने से लेट जमा किया लोन तो बैंक मैनेजर भी अब ग्राहक को लोन की N.O.C. देने के लिए 4 महीने से चक्कर लगवा कर बदला पूरा कर रहे हैं ग्राहक ने पत्रकारो से बात करते हुए अपना दर्द सुनाया
(ग्राहक का नाम -MOHD.NADEEM
निवासी मोहल्ला नुरुल्ला , तहसील बिलारी जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश)

6
2062 views