logo

ललितपुर में बड़े ही शांति पूर्वक से होली का पर्व मनाया गया। सात रंगों के साथ

रंगों का त्यौहार बड़े ही घूम धाम से मनाया गया है। ललितपुर जिले का माहौल बहुत शान्ति और सावधानी के चर्चे में नम्बर 1 पर आता शासन और प्रशासन दोनों ने DM सहित सदर विद्यायक ने भ्रमण करके लोगों के बीच जाकर रंग गुलाल लगाया और एक दूसरे के गले मिलकर बुराइयों को दूर करने का काम किया है। रिपोर्ट_ सन्तोष कुमार पाल (SP)

110
3780 views