logo

होली पर्व के मद्देनजर शांति व्यवस्था हेतु

*श्रीमान उमनि. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांकेर श्री आई.के. एलेसेला व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर श्री राकेश कुर्रे एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पखांजूर श्री रवि कुजूर के निर्देशन पर थाना बांदे पुलिस द्वारा बस्तर फाईटर (डी.आर.जी.) ,छत्तीसगढ़ सुरक्षा बल की संयुक्त टीम के द्वारा आज दिनांक 13.03.2025 को आगामी होली पर्व के मद्देनजर शांति व्यवस्था हेतु सम्पूर्ण बाँदे के चौक, चौराहे एवं आने जाने वाले मुख्य मार्ग में फ्लैगमार्च किया गया ।*

होलिका दहन,होलीकोत्सव एवं रंगपंचमी त्यौहार के अवसर पर कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु पूर्व में शांति समिति की बैठक आहूत किया गया था ।इस दौरान चर्चा में बताया गया कि किसी भी व्यक्ति पर जबरदस्ती रंग गुलाल न लगाया जावे और नहीं छिड़का जावे। मुखौटे का उपयोग ना करें। मोटर सायकल में दो सवारी से अधिक सफर ना करें, तेज रफ्तार व नशा पान कर वाहन न चलाये, सक्रिय गलियों में होलिका दहन न करें, एलपीजी गैस गोदाम, सरकारी संपत्ति या किसी दुकान या मकान के सामने होलिका दहन ना किया जाये, सरकारी संपत्ति को क्षति ना पहुंचाया जाये, धार्मिक स्थान में आने जाने वाले लोगों पर रंग गुलाल ना उड़ाया जाये, होलिका दहन में पॉलिथीन को ना जलायें छोटी-छोटी बातों को लेकर अथवा घटनाओं को बढ़ा चढ़ाकर सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित या प्रसारित ना करें, जिससे अनावश्यक सौहाद्रता और कानून व्यवस्था बिगड़ती है। होली के दौरान भीगे कपड़ों को फाड़कर बिजली के तारों में फेंका जाता है जिससे शार्ट सर्किट होता जिससे दुघटना होने की संभावना बनी रहती है। पानी का कम से कम उपयोग किया जाये । इस हेतु थाना प्रभारी बान्दे *निरीक्षक मनीष कुमार नेताम* ने लोगो को अपील कर होली त्यौहार शांति पूर्ण मनाये जाने हेतु क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दिया ।

0
425 views