logo

*नहीं हो रहा कस्बा नानपारा के क्षेत्रों का विकास साफ सफाई का बिल्कुल भी नहीं है ख्याल आने जाने में हो रही है राहगिरो को बहुत समस्या अनजान बने है जिम्मेदारान*

*नहीं हो रहा कस्बा नानपारा के क्षेत्रों का विकास साफ सफाई का बिल्कुल भी नहीं है ख्याल आने जाने में हो रही है राहगिरो को बहुत समस्या अनजान बने है जिम्मेदारान*



जनपद बहराइच के नानपारा क्षेत्र के अंतर्गत राजा बाजार चौकी के पीछे ( वॉर्ड नंबर 20 )नाली कि नहीं हो रहीं सफाई वहां के लोगों से पूछने पर पता यह चला है कि सालों से नहीं हो रही सफ़ाई , नाले का पानी रोड पर चलता है, यहां तक रस्ते से निकल कर अपने घर जाने के लिए भी लोगो को ईंट का सहारा लेना पड़ता है , यही हाल राजा कोठी नानपारा, नई बस्ती का भी है । कोई भी रास्ता ठीक नहीं है ना ही वहां की कोई नाली सही और ना ही आने जाने के लिए रास्ता राहगीर (क्षेत्र वासी) आए दिन होते है परेशान जिम्मेदारों को नहीं है परवाह। रिपोर्टर Mohd Younus ansari UFT

1
578 views