अमेठी-दो बाइक की टक्कर दो की मौत तीन घायल
अमेठी में दो परिवारों की खुशियां होली के दिन मातम में बदल गई।तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। हादसे में दो युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक महिला समेत तीन गंभीर रूप से घायल हो गए।आनन फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से स्थिति गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। एक मृतक पास के ही गांव भोये जबकि दूसरा प्रतापगढ़ जिले का रहने वाला था।पूरा मामला जामो थाना क्षेत्र के गौरीगंज जामो मार्ग स्थित लालूपुर गांव के पास का है, जहां आज सुबह करीब 9:30 बजे तेज रफ्तार दो बाईकों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि एक बाइक पर सवार तीन युवकों में से एक युवक जबकि दूसरी बाइक चला रहे एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।तीन लोग गंभीर घायल हादसे में एक महिला समेत तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही जामो पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को जामो सीएचसी पहुंचाया, जहां से स्थिति गंभीर देख सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।पुलिस ने शुरू की जांच पुलिस ने पूरे मामले में विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। मृतक मदन अपनी पत्नी ऋषिकला को लेकर प्रतापगढ़ से अपनी ससुराल जा रहा था, जबकि दूसरी बाइक पर भोये गांव के रहने वाले अजय पांडेय की मौके पर मौत हो गई, जबकि अभिषेक और रोहित गंभीर रूप से घायल हो गए।