logo

थाना आमानाका क्षेत्र में चेकिंग में नोटों की गड्डियां मिलने का मामला, आरोपी से सख्ती से पूछताछ पर गाड़ी से और करोड़ों रुपए मिले।।

🚨🚨थाना आमानाका क्षेत्र में चेकिंग में नोटों की गड्डियां मिलने का मामला, आरोपी से सख्ती से पूछताछ पर गाड़ी से और करोड़ों रुपए मिले।।

रायपुर: रायपुर में बुधवार को चेकिंग के दौरान पकड़ाई इनोवा कार में दूसरा चैंबर भी मिला है। पुलिस ने इस चैंबर से फिर एक बार 2.85 करोड रुपए बरामद किया है। पुलिस ने जब आरोपियों के मोबाइल की जांच की तो मोबाइल के मैसेज में 4.52 किलोग्राम लिखा हुआ था। इसके बाद पुलिस का शक गहराया आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की गई। तो दूसरे चैंबर का राज भी उगल दिया। CSP अमन झा के निर्देश में आमानाका थाना का पूरा स्टाफ अब पैसों को गिनने में लगा है। बताया जा रहा है कि पहले दिन एक चेंबर से एक करोड़ 67 लाख मिले थे वही अब दूसरे चेंबर से करीब 2.85 करोड़ मिलने के बाद कुल रकम 4.52 करोड़ हो गई है।

आमानाका थाना प्रभारी सुनील दास ने बताया कि मंगलवार देर रात रूटीन चेकिंग के दौरान आमानाका थाना पुलिस ने एक कार को रुकवाकर जांच की थी। इसे कौन लेकर आ रहा था, कहां लेकर जा रहा था, इस संबंध में पूछताछ की जा रही थी। ड्राइवर ने पुलिस से कहा कि पूरी गाड़ी खाली है। इसके बाद पुलिस ने गाड़ी की चेकिंग की तो गाड़ी से पहले कुछ नहीं मिला, लेकिन पुलिस का शक बढ़ा। दोबारा गाड़ी की बारीकी से जांच की गई। जब गाड़ी को भीतर से चेक किया गया तो उसमें पीछे की तरफ एक चैंबर मिला। जिसमें सुरक्षा के लिहाज से लॉक भी लगा हुआ था। जब लॉक तोड़कर देखा गया तो उसमें 500-500 और 200-100 नोटों के बंडल रखे हुए थे। गाड़ी के भीतर दो व्यक्ति मौजूद थे। जिन्हे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में श्रीकांत सिंह (24) है, जो उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के जरेलिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है। वहीं दूसरे आरोपी का नाम विनोद कुशवाहा है, जो उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के सेवला सरांय थाना क्षेत्र का रहने वाला है।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को बुधवार को इनकम टैक्स को सौंपा था। वहां से उन्हें फिर थाने लाया गया। जहां एक बार फिर पूछताछ की गई। तो पुलिस को मोबाइल के मैसेज में 4.52 किलोग्राम लिखा हुआ दिखाई दिया। इसके बाद पुलिस ने इस संबंध में आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की तो पता चला कि यह किलोग्राम न होकर करोड़ है। जिसे पासवर्ड के तौर पर लिखा गया है। इसके बाद आरोपियों ने दूसरे चेंबर का राज भी उगला और पुलिस को रुपए बरामद हुए। पुलिस इन रुपयों को इनकम टैक्स को सौपेगी। पुलिस और इनकम टैक्स में लगातार आरोपियों से पूछताछ की है। लेकिन यह रुपए किसके थे और कहां लेकर जा रहे थे। इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस आरोपियों के पास मिले मोबाइल के माध्यम से जानकारी जुटा रही है। जिससे यह साफ हो सके रकम किसकी है। फिलहाल पुलिस को शक है कि रुपए हवाला या सट्टे से जुड़े कारोबारी की है।

5
1325 views