logo

जनवादी महिला समिति कार्यकर्ताओं ने महंगाई का पुतला दहन कर मनाएं होली आशा यादव ने और क्या कहा सुनी है,,,,

जनवादी महिला समिति कार्यकर्ताओं ने महंगाई का पुतला दहन कर मनाई होली-आशा यादव

नोएडा, महंगाई से त्रस्त महिलाओं ने जनवादी महिला समिति के बैनर तले सेक्टर- 8, नोएडा पर महंगाई का पुतला दहन कर होली का पर्व मनाया।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए समिति की जिला प्रभारी आशा यादव ने बताया कि होली व समिति के स्थापना दिवस पर पूरे देश में महंगाई के विरोध में पुतला दहन करने का आह्वान किया गया था। जिसके तहत हमारी समिति की कार्यकर्ताओं ने नोएडा में जुल्म अन्याय महंगाई का प्रतीक पुतला दहन कर होली का पर्व मनाया। साथ ही उन्होंने बताया कि मौजूदा सरकार महंगाई को नियंत्रित करने में पूरी तरह नाकाम रही है और महंगाई ने सबसे ज्यादा महिलाओं का जीवन दुश्वार बना दिया है।
विरोध प्रदर्शन को समिति की नेता चंदा बेगम, रेखा चौहान, लता सिंह, मधु शर्मा आदि ने संबोधित किया।
इस अवसर पर सीटू जिला अध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने देश-प्रदेश व शहर वासियों को अन्याय पर न्याय की विजय के प्रतीक, प्रेम भाईचारे और नई ऊर्जा का संदेश देने वाले रंगों के पावन पर्व होली की हार्दिक बधाई शुभकामनाएं दी और मंगल कामना करते हुए कहा कि यह पर्व सभी की जिंदगी में खुशहाली, सुख, समृद्धि लेकर आए और सभी के सपने साकार हो।

समशाद इदरीसी कि खास खबर
मो,9582336206

41
10465 views