logo

1.70 लाख रुपए नकदी व जेवरात चोरी

भ्रष्टाचार निरोधक जांच ब्यूरो (ACIB) के जलेंद्र नाथ, स्टेट ऑफिसर पुलिस सेल राजस्थान को दिया ज्ञापन

1.70 लाख रुपए नकदी व जेवरात चोरी

सूरतगढ़. वार्ड 5 में चोरों ने धावा बोलकर 1.70 लाख रुपए नगदी व सोने व चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए। इस संबंध में सिटी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि वार्ड 5 निवासी हनुमान प्रसाद सोनी ने रिपोर्ट दी कि 26 जनवरी को वह बीकानेर गया था और वहां से प्रयागराज महाकुम्भ में चला गया। 13 फरवरी को आशीष नाम के युवक ने मोबाइल पर फोन कर सूचना दी कि उसके घग्घर फलड विभाग के पुराने क्वाटर्स के पास दो सूटकेस आदि बिखरी पड़ी है। इस पर उसने दो स्त देवीलाल को मौके पर भेजा तो वहां सूटकेस व कागजात पड़े थे। वह कागजात अपने साथ ले गया। प्रयागराज से वापस आकर घर संभाला तो कमरे का ताला टूटा हुआ था और अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। घर मे से 1.70 लाख रुपए नगदी, 35 हजार रुपए के सिक्के, 12 चांदी के सिक्के, तीन चांदी के गेडिए, एक चांदी की गिलास व चार चैक आदि गायब मिले।

6
2290 views