होली के पावन पर्व की सभी देशवासियों को बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाए
इस होली रंग बनो तुम,और मुझे रंगते चलो तुम।
बाहर से लेकर अंदर तक,ऐसे मन के मीत बनो तुम,
भूले बिसरे सब मिल जाएँ,एंठे,रुठे सब मन जाएँ।
मिलन की मीठी रीत बनो तुम,जीवन का संगीत बनो तुम,
प्रेम की इस होली में मेरा अबीर गुलाल बनो तुम
मदमस्त फागुन में मेरे चेहरे का सुर्ख रंग लाल बनो तुम,
इस होली में रंग बनो तुम, और मुझे रंगते चलो तुम
लेखिका नीलू
सहयोगी कुलदीप सिंह पुण्डीर