logo

इनाया ने रखा पहला रोजा

नर्मदापुरम//

अल्लाह की इबादत करने में बड़ों के साथ ही अब बच्चे भी उनके पीछे चल दिए हैं। रमजान माह में पड़ रही गर्मी और धूप की तपिश के बावजूद मासूम बच्चे भी रोजा रख कर अल्लाह की इबादत में मशगूल हैं। जुमेरात (गुरुवार) को वार्ड नंबर 06 नर्मदापुरम (होशंगाबाद) निवासी अब्दुल नवीद की 09 वर्षीय पुत्री इनाया ने अपना पहला रोजा रखा।
इनाया के इस हौसले की अफजाई करते हुए चाचा तौफीक ने सभी रोजेदार के घर पर इफ्तारी भेजी इनाया ने कहा कि काफी दिन से वह अपने अब्बा, अम्मी, चाचा को रोजा रखते व इफ्तार करते देखती थी और उसके जहन में भी यह बात रहती थी कि वह भी रोजा रखकर अल्लाह की इबादत करे। इनाया ने साढ़े तरह घंटे का रोजा रखा और शाम 6 बजकर 30 मिनिट पर इफ्तार किया।

0
1759 views