logo

राजसमंद, भोपजी की भागल के सैंकड़ों ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन,

राजसमंद,
भोपजी की भागल के सैंकड़ों ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन,
प्रस्तावित बोरड़ पंचायत में शामिल करने का विरोध,
भोपजी की भागल को पंचायत बनाने या गढ़बोर में यथावत रखने की मांग,
जिला कलेक्टर और कुंभलगढ़ उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन,
बोरड़ की भौगोलिक विषमता और दूरी होने पर जताई आपत्ति,
कहा, महिलाओं को अपने कार्यों को लेकर उठानी पड़ेगी परेशानी,
जिला कलेक्टर ने दिया सकारात्मक आश्वासन।


राजसमंद जिले की गढ़बोर पंचायत के गांव भोपजी की भागल को प्रस्तावित बोरड़ पंचायत में शामिल करने के विरोध में ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है। सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण महिला पुरुषों ने कुंभलगढ़ उपखंड अधिकारी और राजसमंद जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, जिसमें भोपजी की भागल को नई पंचायत बनाने या गढ़बोर पंचायत में यथावत रखने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि भोपजी की भागल गांव के अधिकांश पुरुष महाराष्ट्र और गुजरात में रोजगार करते हैं। ऐसे में घर और गांव के अधिकांश कार्य महिलाएं ही पूरा करती हैं। स्टेट हाईवे पर स्थित भोपजी की भागल गांव से वर्तमान गढ़बोर पंचायत मैच दो किलोमीटर दूरी पर ही स्थित है जिसके कारण महिलाएं भी आसानी से पंचायत में जाकर अपने सभी सरकारी कार्य पूरे कर लेती है। लेकिन अब पंचायत परिसीमन में बोरड़ गांव को नई पंचायत बनाना प्रस्तावित है जिसमें भोपजी की भागल गांव को भी शामिल किया जा रहा है। लेकिन बोरड़ गांव दूर जंगल में स्थित होने और आवागमन का सुलभ रास्ता नहीं होने से आगामी दिनों में महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इसलिए नई पंचायत के लिए स्टेट हाईवे पर स्थित
भोपजी की भागल गांव उपयुक्त स्थान है। ग्रामीणों ने बताया कि अगर नई पंचायत बनाना है तो भोपजी की भागल को पंचायत बनाया जाए, नहीं तो गांव को वर्तमान पंचायत गढ़बोर में ही यथावत रखा जाए।


36
634 views