logo

समस्तीपुर: मोहनपुर प्रखंड के डुमरी दक्षिण पंचायत में लगी भीषण आग, ग्रामीणों के प्रयास पाया गया काबू

समस्तीपुर। डुमरी दक्षिणी  पंचायत के10 नम्बर वार्ड में दोपहर करीब दो बजे भीषण आग लग गई जिसे काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के प्रयास से काबू पाया गया

इस अग्नि कांड में शत्रोहन राय, पवित्र राय, नरसिंह राय, किशुनी राय, सत्यनारायण राय, रामचंद्र राय एवम अन्य लोगों के घर का पूरा समान,जेवर,पैसा, जलकर खाक हो गई

करीब ढाई बजे सरकार का दमकल विभाग ने अपनी प्रस्तुति रखी
सरकार इन सभी अग्नि पीड़ितों को अविलंब सहायता करें।

168
14772 views