logo

कोरांव में देर शाम तक नामांकन करने वालों की लगी रही लाइन

प्रयागराज। कोरांव क्षेत्र में शनिवार को पंचायत चुनाव प्रत्यासियों ने नामांकन के साथ पंचायत चुनाव का आगाज हो गया। विकास खंड मुख्यालय कोरांव में शनिवार को नामांकन पत्र जमा करने के लिए सुबह से देर रात तक कतार लगी रही। इस दौरान एसपी यमुनापार, उपजिलाधिकारी कोरांव, एडीएम प्रशासन ने नामांकन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया, कोरांव पुलिस मौके पर मौजूद रही।

शनिवार सुबह 9 बजे से नामांकन कराने के लिए प्रत्याशियों ने ब्लॉक मुख्यालय पर कतार लगाई थी। प्रत्याशियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नामांकन पत्र जमा करने के लिए कुल 26 काउंटर लगाए गए थे। पुलिस ने बैरिकेडिंग कर  केवल प्रत्याशियों और प्रस्तावकों को अंदर जाने की अनुमति दी। खबर लिखे जाने तक ग्राम प्रधान के 115 पदों के लिए कुल 800 नामांकन पत्र जमा किए गए, इसके अलावा क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए कुल 703 नामांकन पत्र जमा किए गए। 


शाम पांच बजे तक जितने उम्मीदवार विकास खंड मुख्यालय में प्रवेश ले लिए थे, देर शाम तक उनका नामांकन जारी रहा। इस दौरान एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित, उपजिलाधिकारी कोरांव अभिनव कनौजिया, एडीएम प्रशासन ने नामांकन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। 

 खंड विकास अधिकारी रमाशंकर सिंह समेत ब्लॉक के अधिकारी मौजूद रहे। रविवार को भी नामांकन पत्र जमा किए जाएंगे प्रत्याशियों के नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा के बाद सात अप्रैल को प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी। 

130
14734 views
  
1 shares