मुरादाबाद मे स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला, दो स्वास्थ्य कर्मी जख्मी, हालत गंभीर
मुरादाबाद। नागफनी थाना अंतर्गत हाजी नेक की मस्जिद के पास स्वास्थ्य विभाग की टीम क्षेत्र के कुछ लोगों को क्वारंटाइन करने गई थी जिसके बाद क्षेत्र के कुछ लोगों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम पर पथराव किया।
बताया गया है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम उक्त क्षेत्र में संदिग्ध कोरोना मरीज को लेने के लिए गई थी, कि अचानक हमलावरों ने पथराव कर दिया। हमलावरों द्वारा किए गए पथराव से एंबुलेंस क्षतिग्रस्त हो गई। उन्होंने पुलिस व प्रशासन की गाड़ियों के शीशे भी तोड़ डाले। इस घटना में दो स्वास्थ्य कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद जिला प्रशासन एवं पुलिस के आला अफसर मोके पर पहुंच गए तथा पूरे नागपफनी थाना क्षेत्र को सील कर दिया। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।