logo

भैयाथान:-झिलमिली में केंद्रीय मंत्री की मौजूदगी में रात्रिकालीन क्रिकेट का समापन

ग्राम पंचायत झिलमिली में माँ माया क्रिकेट क्लब टॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें आज करोटि बनाम भटगांव के मध्य फाइनल मैच खेला गया जिसमें ट्रांस जीत के भटगांव ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 136 रन बनाए और करोटि की टीम 9,4ओवर 5ओवर 2 बॉल में 4 विकेट के साथ जीत दर्ज किया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री श्रीमती रेणुका सिंह   रहीं।

कार्यक्रम के अध्यक्षता सांसद प्रतिनिधि जनपद पंचायत भैयाथान राजीव प्रताप सिंह रहे। 

विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश महामंत्री भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा सत्यनारायण सिंह,मंडल अध्यक्ष भैयाथान मार्तण्ड साहू, मंडल महामंत्री शैलेंद्र गुप्ता, लालचंद्र शर्मा, प्रकाश दुबे, सतानु गोयल, अमन प्रताप सिंह , संदीप दुबे ,झिलमिली सरपंच श्रीमती सुमित्रा पैक, कनेस्वर पाटिल, सलेन्द्र प्रताप सिंह , कुमरेश दुबे रहे,वं साधुराम पैकरा,राम अवतार ,संजय पैकरा,सोनू पैकरा,रामप्रसाद पैकरा,नागराज, विनोद पैकरा,सुरेंद्र सिंह सुरेंद्र पैकरा गांव के सभी गणमान्य उपस्थित रहे।

135
14793 views