logo

एनक्वास अवार्ड योजना में पांचवां स्थान पाने पर सम्मान समारोह आयोजित

रामपुरा (जालौन)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा में एनक्वास अवार्ड योजना में पांचवां स्थान पाने पर  सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी अधीक्षक अमित कुमार सिंह के द्वारा की गई तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान चिकित्सा अधीक्षक  डॉ. समीर रहे।

मुख्य अतिथि डॉ. समीर प्रधान व डॉ. अमित कुमार सिंह ने एनक्वास अवार्ड योजना में सहयोगकर्ता अपने समस्त स्टाफ व दैनिककर्मियों को शील्ड व उपहार देककर सम्मानित किया।

अंत मे पत्रकार  बंधु रामबाबू रजक,अंजनी कुमार सोनी ,प्रदीप बाथम ,सौरभ कुमार को भी शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया इसके बाद समस्त आने जाने वाले लोगों सहित स्टाफ को स्वल्पाहार वितरण किया गया।

उक्त मौके पर प्रभारी चिकित्साअधिकारी डॉ. समीर प्रधान, डॉ. अमित कुमार सिंह,डॉ. अरुण जादौन,डॉ. कल्पना, डॉ. धर्मेन्द्र आर्य ,डॉ. आशुतोष,आदि व एलएचबी मीरा विश्वकर्मा,नर्सिंग स्टाफ सीमा परनामी,मालती आदि बीपीएम शिवकुमार, फार्मासिस्ट रमाकांत अग्निहोत्री, बीसीपीएम जितेंद्र कुमार,डॉ गोविंद दास, अमन सक्सेना, एल ए अशफाक,देवेंद्र सहित समस्त स्टाफ मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन केदार सिंह सेंगर ने किया।

133
18826 views
  
12 shares