logo

प्रयागराज: विश्वविद्यालय ,कोचिंग एवम् अन्य शिक्षण संस्थाओं में केवल ऑनलाइन क्लास चलेंगी, ऑफलाइन क्लास प्रतिबंधित रहेंगी

प्रयागराज। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने शुक्रवार देर रात गाइड लाइन जारी की। इसके तहत विश्वविद्यालय सहित सभी महाविद्यालय, स्कूलों, कोचिंग संस्थाओं और प्रशिक्षण संस्थाओं में शनिवार से केवल ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन किया जाएगा। शासन-प्रशासन के अगले आदेश तक सभी शिक्षण संस्थाओं में ऑनलाइन व्यवस्था लागू रहेगी।

जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने प्रशासनिक अमले के साथ शुक्रवार शाम को बैठक की। बैठक में तय हुआ कि सभी शिक्षण संस्थाओं में अगले आदेश तक केवल ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन कराया जाएगा। इसमें विश्वविद्यालय से लेकर प्राथमिक विद्यालय, कोचिंग व प्रशिक्षण संस्थान सभी शामिल हैं। जहां पर परीक्षाओं का संचालन हो रहा है, प्रायोगिक परीक्षाएं हो रही हैं, वहां पर छात्र-छात्राओं और स्टाफ के बीच छह फीट की दूरी, मास्क, सेनिटाइजेशन आदि का प्रबंधन किया जाए। किसी भी दशा में कोरोना महामारी को लेकर जारी की गई गाइड लाइन का उल्लंघन न हो।


126
19133 views
  
1 shares