logo

किसान हित में आवाज उठाने वाले को लगभग 25-26दिन में उच्च न्यायालय जबलपुर से मिली जमानत

जुझारू नेता पुष्पराज सिंह पटेल का हजारों किसानों ने किया स्वागत 

जबलपुर ।   सुहागपुर से जुझारू नेता पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष एवं प्रदेश सचिव पुष्पराज सिंह पटेल को उच्च न्यायालय जबलपुर से मिली जमानत।

पिपरिया किसान आंदोलन में विधुत विभाग के अधिकारियों के तानाशाह रवैया को लेकर मोकलवाडा के किसान के समर्थन में किसान के हाथ जोड़ने व पैर पड़ने के बाद भी विधुत विभाग के तानाशाह रवैया तथा किसान से मारपीट एवं किसान पर एक पक्षीय कार्यवाही तथा किसान की तरफ से पुलिस प्रशासन द्वारा एफआईआर न करने को लेकर थाने का घिराव कर ने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष एवं प्रदेश सचिव पुष्पराज पटेल को पिपरिया पुलिस द्वारा एससी-एसटी एक्ट में गिरफ्तार किया गया था जो कि विधुत विभाग पिपरिया की डीई पूनम तुमराम द्वारा की गई थी जबकि पुष्पराज सिंह पटेल की पूनम तुमराम से आमने-सामने बात भी नहीं हुई और न आमना-सामना हुआ  गिरफ्तारी के लगभग 25-26दिन के बाद उच्च न्यायालय जबलपुर से जमानत मिलने के बाद उनके समर्थक ने सैकड़ों की संख्या में आकर उनका स्वागत किया उसके बाद 25दिनों से उनके समर्थक जो लगातार धरने पर बैठे हुए थे उन्होंने उनका स्वागत सोहागपुर में किया और फिर वह पीड़ित किसान से मिलने मोकलवाडा भी गए जब उन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई किसी महिला विशेष से नहीं है हमारी लड़ाई विधुत विभाग के अधिकारियों से है और उन्होंने कहा कि मैं हमेशा गरीबों और किसानों के हित के लिए हमेशा लड़ता रहूंगा किसानों एवं उनके समर्थक द्वारा वेनर में किसान नेता पुष्पराज सिंह पटेल की फोटो के साथ लिखा गया है किसान भारत का गौरव और समयमान है आओ हम करें शुरूआत होशंगाबाद से लेकर पिपरिया तक उनके समर्थकों ने उनका स्वागत फूल मालाओं से किया उनके साथ होशंगाबाद से ही उनके समर्थकों की गाड़ियों का काफिला साथ रहा सोचने वाली बात यह है कि अगर सरकारी अधिकारी हर आम जनता पर एससी-एसटी एक्ट की कार्यवाही करानें लगेंगे तो आम आदमी का जीना मुश्किल हो जाएगा क्योंकि हर विभाग में एससी-एसटी वाले अधिकारियों का बोलबाला है जिसका जमकर दुर्पयोग होता है और निरपराध व्यक्ति जेल जाता है

126
14651 views