logo

ऋषभदेव : किशोरी के साथ दुष्कर्म का आरोपी 24 घण्टो में गिरफ्तार

ऋषभदेव(उदयपुर)। जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार के निर्देशानुसार मुकेश कुमार सांखला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अनुसंधान अधिकारी  विक्रमसिंह वृताधिकारी वृत ऋषभदेव के निर्देशन में  योगेश चौहान थानाधिकारी ऋषभदेव मय टीम द्वारा प्रकरण अन्तर्गत धारा 376, 341, 323, 427, 376 डी भादस व धारा 3, 4 पोक्सो एक्ट थाना ऋषभदेव में अभियुक्त जीतू उर्फ जितेन्द्र पिता लक्ष्मण उर्फ रमेश अहारी उम्र 22 वर्ष निवासी ढेलाणा फला समलाई थाना ऋषभदेव जिला उदयपुर को प्रकरण में किशोरी के साथ दुष्कर्म करने से 24 घण्टों में गिरफ्तार किया गया। अग्रिम अनुसंधान जारी है ।

201
36543 views