logo

सङक किनारे खड़ी गाङी में आटो रिक्शा नें मारी टक्कर

वाराणसी। पिंण्ड्रा तहसील अंतर्गत सराय शेख लार्ड मार्केट में सङक किनारे खड़ी स्कॉर्पियो गाड़ी में असंतुलित आटो रिक्शा ने टक्कर मार दी। आटो रिक्शा चालक की लापरवाही से हुए हादसे में किसी को गम्भीर चोट नहीं आई है।

मौके पर सिन्धोरा थाना प्रभारी एवं ग्राम वासियों के सहयोग से घायल आटो रिक्शा चालक को प्राथमिक उपचार के लिए भेज दिया गया है। उक्त सम्बन्ध में थाना प्रभारी सिन्धोरा एवं उनकी टीम का कार्य सराहनीय रहा

138
14815 views
  
107 shares