logo

बाड़मेर के ग्रामीण क्षेत्र में सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम उड़ाई जा रही हैं धज्जियां

सावां (बाड़मेर)। राजस्थान में भी विश्वव्यापी महामारी कोरोनावायरस के संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है तथा प्रदेश का बाड़मेर जिला भी कोरोना संक्रमितों की सूची में शामिल हो गया है। इसके बावजूद जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लाॅकडाउन का पालन गंभीरता के साथ नहीं किया जा रहा है।

एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलौत भी कोरोनावायरस की जंग से निपटने के लिए लगातार लोगों से लाॅकडाउन का सख्ती के साथ पालन करने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा घर से बाहर निकलने पर प्रत्येक दशा में मास्क पहनने की अपील कर रहे हैं। दूसरी ओर, सावां गांव में जागरूकता के अभाव में ग्रामीणों ने सोशल डिस्टेंसिंग और लाॅकडाउन को खिलवाड़ समझ रखा है तथा वे बाजार, खेत खलिहान आदि में इकट्ठे नजर आते हैं। यदि ग्रामीणों ने लाॅक डाउन तथा सोशल डिस्टेंसिंग का गंभीरता के साथ पालन नहीं किया तो इस कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकना बहुत मुश्किल होगा।

144
14700 views