सातवां वेतनमान न मिलने पर कृषि विश्वविद्यालय के प्रोफेसर आक्रोश में
विद्यार्थियों के भविष्य को संवारने वाले कृषि विश्वविद्यालय के प्रोफेसर इन दिनों अपनी मांगों के पूरा ना होने से नाराज है।
दरअसल वे पिछले कई माह से सातवां वेतनमान देने की मांग कर रहे हैं इस संबंध में उन्होंने प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान से लेकर प्रदेश के भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा समेत कई वरिष्ठ नेताओं और अधिकारियों को अवगत कराया और ज्ञापन दिया, बावजूद इसके उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ जबकि अन्य विश्वविद्यालयों में प्रोफेसरों को सातवां वेतनमान भी दिया गया है।