logo

मीरगंज बैरमनगर में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कार्डधारकों को राशन का वितरण

बरेली। मीरगंज बैरमनगर में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रत्येक राशन कार्डधारक को पांच किलोग्राम चावल प्रति यूनिट दिया जा रहा है। कोटेदार रामचन्द्र गुप्ता राशनकार्ड के हिसाब से प्रति यूनिट पांच किलोग्राम चावल दे रहे है। सोशल डिस्टेंशिंग का पूरा ध्यान दिया जा रहा है।

 कोटेदार रामचन्द्र गुप्ता इस बात का पूरा ध्यान रख रहे हैं कि एजेंसी पर कार्डधारकों की अधिक भीड़ न एकत्र हो। गुप्ता जी के साथ उनकी दिव्यांग बेटी नीलम गुप्ता भी राशन वितरण में उनका हाथ बंटा रही है ।

175
14869 views