जरूरतमंदों की सहायता के लिए बढे हाथ...
करणगढ़ (जयपुर)।
ग्राम पंचायत करणगढ़ से मेघा शर्मा D/O श्री हनुमान सहाय शर्मा ने राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक (NYV) पद की शपथ लेते ही समाज सेवा की ओर अपने कदम बढ़ा दिए है। 👍
आज रंगो के त्यौहार के दिन मेघा ने किसी गरीब व जरूरतमंद को आशियाना प्रदान कर उनके त्यौहार को भी रंगीन बना दिया है।
पंचायत क्षेत्र के करणगढ़ गांव में जरूरतमंद महिला को टिनशेड के लिए 13000 रुपये की राशि प्रदान की गयी जिसमे कुछ सहयोग पंचयात स्टाफ द्वारा भी किया गया।