
मनावर एवं सिंघाना जैन मंदिरों में चोरी का खुलासा, दो बदमाश गिरफ्तार
मनावर एवं सिंघाना जैन मंदिरों में चोरी का खुलासा, शातिर गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार
मनावर- धार जिले की मनावर व सिंघाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मनावर एवं सिंघाना जैन मंदिरों में हुई चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही, वर्ष 2019 में देवास जिले के बागली जैन मंदिर में हुई चोरी के फरार ₹20,000 के इनामी बदमाश को भी पुलिस ने पकड़ लिया है।
पुलिस अधीक्षक धार मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गितेश गर्ग के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनु बेनीवाल के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
मुखबिर से मिली थी अहम सूचना
चौकी प्रभारी सिंघाना उपनिरीक्षक प्रकाश सरोदे को मुखबिर से सूचना मिली कि जैन मंदिर में चोरी करने वाले गैंग के दो बदमाश, मोतीसिंह पिता मडु भील एवं साल सिंह पिता सुबानसिंह भील, कोटा-धावडदा रोड से गुजरने वाले हैं। सूचना के आधार पर एसडीओपी मनावर अनु बेनीवाल के नेतृत्व में थाना प्रभारी मनावर ईश्वर सिंह चौहान ने दो टीमों का गठन कर घेराबंदी की और दोनों बदमाशों को दबोच लिया।
पूछताछ में किया बड़ा खुलासा
मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर सिंघाना एवं मनावर के जैन मंदिरों में चोरी करना कबूल किया। पकड़े गए आरोपियों ने अपने साथियों के नाम भी उजागर किए, जिनमें दयाराम पिता सैकडिया भील, कमलेश पिता केंदर भील, अंतरसिंह पिता केंदर भील, भाया उर्फ धीरज पिता कहारु भील (निवासी सोल्या बयडा बोरी) एवं भाया के दोस्त का नाम शामिल है।
मंदिर से चोरी का सामान बरामद
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सिंघाना जैन मंदिर से चोरी किया गया अधिकांश माल बरामद कर लिया है। वहीं, अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इनामी बदमाश भी चढ़ा पुलिस के हत्थे
इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने वर्ष 2019 में देवास जिले के बागली जैन मंदिर में चोरी के फरार ₹20,000 के इनामी बदमाश परम भील को भी गिरफ्तार कर लिया।
इन अधिकारियों एवं पुलिस टीम का रहा सराहनीय योगदान
मनावर अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनु बेनीवाल
मनावर थाना प्रभारी निरीक्षक ईश्वर सिंह चौहान
चौकी प्रभारी सिंघाना उपनिरीक्षक प्रकाश सरोदे
उपनिरीक्षक मनोज पाटीदार
साइबर शाखा धार के उपनिरीक्षक प्रशांत गुंजाल
प्रआर. सर्वेश सिंह, प्रआर. इन्द्रदेव परमार, प्रआर. ललित कुमरावत
आरक्षक बसंत, अंकित रघुवंशी, अनुज, ओमप्रकाश, नितेश, पवन, सुनील तरेटिया, राहुल
धार पुलिस की इस सफलता से क्षेत्र में शांति और सुरक्षा का माहौल मजबूत हुआ है। पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित करने की घोषणा की हैं।