logo

दिवान्‍दी चार दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन ।

क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन: चार दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन ।

विजेता को पुरस्कार प्रदान करते अतिथि ।

रोहट क्षेत्र के दिवान्दी गांव में दिवान्दी प्रीमियम लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आज हुआ समापन। दिवान्दी ए टीम ने अपनी जीत हासिल किया। इस अवसर पर खिलाड़ियों को मार्गदर्शन मान सिंह राव ने दोनों टीमों के कप्तान के साथ मेदान मे टास कराते हुए फाइनल खेल का किया। शुभारंभ जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए उंदरा टीम ने 68 रनो का लक्ष्य दिया। जिसका पीछा करते हुए दिवान्दी ए टीम 10 रन से मैच हार का सामना करना पड़ा । साथ ही पुरस्कार वितरण के कार्यक्रम में विजेता टीम उंदरा को अध्यापक बाबूलाल पटेल ने ट्रॉफी तथा 2100 हजार नगद देकर पुरस्कृत किया। उपविजेता टीम दिवान्दी ए को मुखिया प्रतिनिधि प्रकास पटेल ने ट्रॉफी तथा 11हजार रुपया नगद देकर पुरस्कृत किया गया। मैन ऑफ द मैच महेन्द्र पटेल तथा मैन ऑफ द सीरीज सोवन जोधा के खिलाड़ियों को संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया गया। साथ ही वरिष्ठ अध्यापक बाबूलाल पटेल ने सभी खिलाड़ियों तथा आयोजक टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि होली के शुभ अवसर पर इस ऐतिहासिक मैदान में बहुत ही रोमांचक खेल हुआ। मौके पर गणमान्य लोग मौजूद रहे, जिनमें कमेटी अध्यक्ष दुर्गाराम पटेल ,पदमसिंह राजपुरोहित, बाबूलाल पटेल विशन सिह राव ,तारा राम प्रजापत ,मुकेश पटेल, मान सिंह सोवन जोधा,गोविंदसिंह,दिपक मेघवाल,अशोक पटेल और ग्रामीण लोग मौजूद थे।

5
2021 views