logo

नालंदा जिला के बिहार शरीफ स्थित खोजा सराय गांव को गांव के लोगों ने ही सील कर दिया*

बिहार नालंदा। जिला प्रशासन द्वारा कल बिहार शरीफ के मौहल्ला सेखाना को सील कर दिया गया था। सेखाना का एक रास्ता खोजा सराय गांव में निकलता था। कहीं कोरोना सेखाना से होते हुए ग्राम खोजा सराय में न आ जाए इसलिए ग्राम वासियों ने सावधानी बरतते हुए स्वयं ही ग्राम खोजा सराय को सील कर लिया है। 
ग्रामीणों का कहना है कि हम माननीय प्रधानमंत्री जी के साथ हैं और उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए स्वयं ही सतर्क रहेंगे और हम अपने गांव का बीड़ा उठाते हैं की अपने गांव में एक भी व्यक्ति में संक्रमण नहीं होने देंगे और इसी प्रण को लेते हुए पूरे गांव को सील कर दिया गया है।
 
बताते चलें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के जिला मेरठ में दिल्ली रोड स्थित घाट ग्राम वासियों द्वारा भी 10 दिन से अपने गॉंव को स्वयं ही सील किया हुआ है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घाट ग्रामवासियों की प्रशंसा करते हुए कहा है कि बिना शासन-प्रशासन की मदद के ग्रामवासियां ने अपने गॉंव को सील किया है यह पूरे विश्व के लिए प्रेरणादायी कदम है। 

147
14744 views