logo

नगर पालिका परिषद अहरौरा के निवासी भोला ने किया 25 लाख रुपया दान

मिर्जापुर। रेलवे के सेवानिवृत्त कर्मचारी भोला नाथ निवासी बुढादेई, अहरौरा ने नगर पालिका अध्यक्ष को 25 लाख रुपया दुर्गाजी मंदिर पर धर्मशाला निर्माण हेतु किया दान। पालिका अध्यक्ष गुलाब मौर्य ने बताया कि भोला जी का यह कार्य जनहित में सराहनीय है।

इस दौरान सत्यनारायण प्रजापति, रामप्रसाद प्रजापति, सभासद विजय कुमार, बेचूलाल, राजेन्द्र प्रजापति ठेकेदार लालबिहारी यादव, प्रदीप विश्वकर्मा, घनश्याम पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।

241
15085 views