logo

अयोध्या-जिला पंचायत सदस्य चुनाव में टिकट पाने हेतु आवेदन 27 मार्च तक

अयोध्या-
      जनपद में समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने वालों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है ।जिला पंचायत सदस्य की एक एक सीटों पर कई दावेदारियां को देखते हुए समाजवादी पार्टी ने पूरी गंभीरता के साथ प्रत्याशियों के चयन प्रक्रिया को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।

इसी क्रम में 27 मार्च तक आवेदकों से आवेदन मांगा गया है ताकि उनमें से योग्य प्रत्याशियों का चुनाव कर उन्हें टिकट बांटा जा सके। चयन समिति के संयोजक जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने पार्टी कार्यालय पर आयोजित एक बैठक में यह जानकारी देते हुए बताया कि जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में शामिल होने की मंशा रखने वाले कार्यकर्ताओं को 27 मार्च तक का समय दिया गया है इस समय अवधि में वे अपने अपने आवेदन चयन समिति के सामने पेश करें उसके बाद चयन समिति उन प्रत्याशियों में से योग्य प्रत्याशियों का चयन कर उन्हें जिला पंचायत सदस्य का  अधिकृत प्रत्याशी घोषित करेगी।

श्री यादव ने बताया कि जिला पंचायत के चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने अपनी पूरी तैयारियां कर रखी हैं, कोशिश यह होगी कि जिले के तमाम सीटों पर समाजवादी पार्टी अपना परचम लहरा सके। उन्होंने बताया कि  सीटों पर एक सहमति बनाते हुए पार्टी अपना प्रत्याशी उतारेगी ताकि चुनाव के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर भी समाजवादी पार्टी अपना परचम लहरा सके ।जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य की उम्मीदवारी पर लगातार प्रत्याशियों की बढ़ती तादाद ने कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया है। श्री यादव ने बताया कि जिला पंचायत चुनाव में जीत हासिल करने के बाद कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव के लिए पूरी ताकत से उतरेंगे ताकि जिले की पांचों विधानसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी के विजय पताका फहराई जा सके।

बैठक में महानगर महासचिव हमीद जाफर मीसम सपा पार्षद दल के नेता हाजी असद अहमद प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव कोषाध्यक्ष महानगर नरेश अग्रवाल प्रधान अंसार अहमद बबन युवा नेता हरिशंकर यादव छोटू नवनीत सिंह पंकज शर्मा दीपक यादव राधे शिवांशु तिवारी पवन सरोज इमरान खान बीपी गुप्ता राजा अंसारी राकेश यादव अजीत यादव विद्याभूषण पासी  रमेश यादव राकेश पांडे आदि लोग मौजूद रहे ।

126
14666 views