logo

हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव नगला मोती में आपसी विवाद को लेकर चले चाकू एक युवक घ


हाथरस जंक्शन । आज करीब 09:00 बजे पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र के नगला 
मोती में दो पक्षों में आपसी विवाद

गांव की लोगों के द्वारा पता चला है कि फेसबुक पर गलत टिप्पणी को लेकर विवाद हुआ है ।
राहुल पुत्र गजाधर 18 वर्षीय युवक को जिसमे गांव के यूनिस खान पुत्र सलीम खान नगला मोती निवासी ने ही बाहर के लड़के बुलाकर करवाया हमला चाकू मारकर घायल कर दिया है ।
पता चला है कि गांव नगला मोती के दूसरे पक्ष ने बाहर के युवक 1 दर्जन से अधिक आए हुए थे उन्होंने हमला किया है
सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी  
सिकंदराराऊ एवम् प्रभारी और हाथरस सदर एसडीएम मौके पर पहुंचे
निरीक्षक हाथऱस जंक्शन द्वारा मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुँचकर घायल को जिला अस्पताल भेजा गया जहाँ
डाक्टरों द्वारा घायल युवक का प्राथमिक उपचार किया गया तथा उसकी स्थिति खतरे से बाहर होना बताया।पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके से आरोपी पक्ष के कई लोगो को हिरासत में ले लिया गया है तथा पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक 
कार्यवाही की जा रही है ।
 गांव में पर्याप्त पुलिस बल मौजूद है । कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।*



126
14746 views
  
11 shares