विश्व जल दिवस के अवसर पर नमामि महारानी यमुने ट्रस्ट द्वारा रॉयल कॉलेज ऑफ लॉ में वृक्षारोपण
गाज़ियाबाद। विश्व जल दिवस के अवसर पर नमामि महारानी यमुने ट्रस्ट द्वारा रॉयल कॉलेज ऑफ लॉ में मैं वृक्षारोपण किया गया जिसमें सभी शिक्षक कॉलेज का स्टाफ डायरेक्टर इत्यादि मौजूद रहे।
इस अवसर पर नमामि महारानी यमुने टीम से संस्थपक तरिषी सक्सेना, अध्यक्ष जान्हवी सेक्सन, मार्गदर्शक पंडित दया शंकर अवस्थी जी , अंकित मेहता आदि उपस्थित रहे।र पहला विश्व जल दिवस 22 मार्च 1993 को मनाया गया।