मध्य विद्यालय तुम्बा crc में एकदिवसीय गैर आवासीय catch up प्रशिक्षण।
दिनांक 23/03/2021 को covid19 के कारण वर्ग 2 से 8 तक के छात्र एवम छात्राओ के हुए learning loss को 60 कार्यदिवस या 3 माह में पूर्ण करने हेतु catch up प्रशिक्षण का आयोजन मध्य विद्यालय तुम्बा crc प्रखंड रोहतास में किया गया।मुख्य प्रशिक्षक संतोष कुमार एवं अशोक राम के द्वारा इस प्रशिक्षण की महत्ता एवम उपयोगिता को बताया गया ।इस प्रशिक्षण में आदित्य कुमार,बलवंत कुमार सिंह,राकेश कुमार,सैय्यद शाकिर इमाम ,सरिता कुमारी रेशमा कुमारी ,अमरजित कुमार,मुनेश्वर राय, अरुण कुमार ,प्रविन्द कुमार ,खालिद अंजुम सहित कुल 29 प्रतिभागी मौजूद थे।