
कुचामन में गोवंश पर तेजाब डालने का मामला:12 से ज्यादा गायों की जली चमड़ी,गौभक्तों ने दी आंदोलन की चेतावनी
कुचामन शहर में निराश्रित गोवंश पर तेजाब डालने की घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया है। डीडवाना रोड स्थित चुंगी
नाके पर 12 मार्च की रात को करीब एक दर्जन गायों पर अज्ञात व्यक्ति ने तेजाब डाल दिया। घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों गोभक्त और शहरवासी मौके पर पहुंच गए।कुचामन पुलिस ने घायल गोवंश को गौशाला बीड़ में भिजवाया,जहां उनका उपचार जारी है।अगले दिन सैकड़ों गोभक्तों ने पुलिस थाने पहुंचकर एएसपी नेमीचंद खारिया, डिप्टी एसपी अरविंद बिश्नोई और सीआई सतपाल सिंह को ज्ञापन सौंपा।गोभक्तों ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।गौसेवक रवि भार्गव ने एक और घटना का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि 25 सितंबर 2024 को एक युवक गोवंश को ब्लेड से चीरता हुआ सीसीटीवी में कैद हुआ था।फुटेज पुलिस को सौंपा गया,लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।सीआई ने बताया कि एक विशेष टीम का गठन किया गया है जो आरोपी की तलाश कर रही है।इस दौरान अंकित शर्मा,
मुन्ना लाल काछवाल, मदनलाल कुल्डिया, रामदेव शर्मा, हर्षित अग्रवाल, देवीसिंह पडिहार,गोतम चंदेलिया, रूपसिंह राजपुरोहित और संदीप जैन समेत कई गोभक्त मौजूद रहे।