logo

सभी देशवासियों को होली की बहुत-बहुत बधाई भा कि यूं जिला अध्यक्ष हरदोई

सभी देशवासियों को होली की बहुत-बहुत बधाई
जिला अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन अवध राजू गुप्ता संगठन राजनीतिक श्री इम्तियाज अली ने होली के पावन पर्व पर अपने कार्यकर्ताओं तथा देशवासियों को होली की दी बधाई श्री इम्तियाज अली ने कहा होली पर्व सभी समाज के वर्ग लोगों को आपसी भाईचारे के प्रति मनाना चाहिए तथा राजनैतिक संबंधों को छोड़कर आपस में मिलजुल कर होली मनाये यह पावन पर्व हमें आपस में मिलजुल कर आपसे सौंदर्य बनाने के लिए हमें प्रेरित करता है हम लोग सदियों से आपस में मिलजुल कर होली मनाते आए हैं इसी तरह आगे भी मिलजुल कर मनाते रहेंगे

0
627 views