logo

स्वच्छता की बात- अपनों के साथ कार्यशाला नगर पालिका परिषद, पीथमपुर

मध्य प्रदेश शासन के आदेशनुसार "स्वच्छ सर्वेक्षण 2024" को ध्यान मे रखते हुये नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सेवन्ती सुरेश पटेल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री निशिकांत शुक्ल नोडल अधिकारी श्री हिमांशु सिंह के निर्देशन मे वार्ड 17 जय नगर संगम गार्डन मे दोपहर 02:00 बजे से 05:30 बजे तक "स्वच्छता की बात- अपनों के साथ" कार्यशाला का आयोजन किया गया। अभियान के दौरान स्वच्छ मास्टर ट्रैनर के रूप मे श्री अंकित कानूनगो द्वारा समस्त अधिकारी कर्मचारियों को स्वच्छ सर्वेक्षण, स्टार रेटिंग, ओडीएफ++ के मापदंडों के समस्त महत्वपूर्ण बिन्दुयों को पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी गई, नगर पालिका के समस्त स्वच्छता मित्रों को क्षमता वर्धन विडिओ/ औडियो के माध्यम से उत्साहित कर सभी को पीथमपुर शहर को नंबर 01 बनाने हेतु सभी को प्रेरित किया गया। "स्वच्छ सर्वेक्षण 2024" मे सर्वे के दौरान समस्त सफाई मित्रों और अधिकारियों को शहर के उत्कृष्ट स्थानों का चयन कर उत्कृष्ट स्वच्छता बनाए रखने हेतु प्रेरित किया गया है। नगर पालिका द्वारा स्वच्छता मे अव्वल स्थान प्राप्त करने हेतु विशेष अभियान भी चलाए जा रहे हैं साथ ही प्रतिदिन अमानक प्लास्टिक/ पॉलिथीन का उपयोग भंडारण और विक्रय करने वालों पर निरंतर दंडात्मक कार्यवाही की जा रही है। पीथमपुर की स्वच्छता सहयोगी संस्था टीम अलाईड के सभी सदस्यों द्वारा प्रतिदिन घर-घर जा कर नागरिकों को स्वच्छ शाहर बनाने हेतु जागरूक किया जा रहा है साथ ही नागरिकों से "स्वच्छ सर्वेक्षण 2024" हेतु फीडबैक लिए जा रहे हैं। शहर मे प्रतिदिन रंग रोगन (सौंदर्यीकरण) का कार्य पानी के फव्वारे लगाने का कार्य, नालियों के ऊपर जाली लगाने का कार्य, सड़कों की मरम्मत का कार्य , सार्वजनिक स्थानों मे डस्ट्बिन की मरम्मत का कार्य, हैंगगिंग गार्डन लगाने का कार्य, वार्ड मे स्पीड ब्रैकर और नालियों की सुरक्षा का कार्य आदि किए गए हैं।

23
4232 views