दलजीतपुरवा मतदाता सूची से नाम हटाने को लेकर ग्रामीणों ने विपक्षियों पर लगाया गंभीर आरोप
मिहींपुरवा (बहराइच)। मिहींपुरवा तहसील के विकासखंड बलहा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत दलजीत पुरवा में मतदाता सूची में नाम काटने को लेकर ग्रामीणों ने विपक्षी लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं ।
सूत्रों द्वारा जानकारी प्राप्त किए जाने से यह पता चला कि ग्राम सभा के सर्वे में मृतकों का सूची से नाम हटवाने के बावजूद उन मृतकों का नाम सूची में रखा गया है तथा जिन लोगों का नाम मतदाता सूची में रखना चाहिए उनका नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया है।इस प्रकार से सर्वे में बहुत सी खामियां देखी जा सकती है।उपरोक्त इन्हीं सब बातों को लेकर ग्रामीणों में काफी गुस्सा देखने को मिला गुस्साए लोगों ने
मिहींपुरवा उपजिलाधिकारी को एक शिकायत पत्र दिया था ।
जिसकी जांच मिहींपुरवा तहसीलदार करने मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने मौके की जांच कर कहा कि रिपोर्ट भेज दी गयी है । वहां पर पूर्व प्रधान अब्बास अली भी मौजूद रहे।