logo

फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट (रजि०) द्वारा 73वा रक्तदान शिविर,

बेहट, सहारनपुर।

फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट द्वारा 73वा रक्तदान शिविर, आज़ादी के मतवाले बलिदानी भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु की शहादत के उपलक्ष में आर. डी. पब्लिक स्कूल, बेहट में आयोजित किया गया, रक्तदान शिविर का उद्घाटन सामाज सेवीका प्रियांमदा राणा के द्वारा किया गया, प्रियामदा स्वम् भी रक्तदान करना चाह रही थी परन्तु हीमोग्लोबिन की कमी के कारण व रक्तदान करने से वंचित रह गयी। 

समाज सेविका प्रियामदा राणा ने बताया कि एफ.बी.डी. संस्था जनपद में रक्तदान की अलख जगाते हुए हजारो लोगो को जागरूक कर रही है, वेसे भी यह रक्तदान शिविर बलिदानियों को समर्पित है जिनके बलिदान के कारण आज हम आजाद है। हम सबसे आग्रह करते है कि आप रक्तदान के लिये आगे आये आपके रक्तदान से 03 लोगो की जान बचती है बलिदानियों के लिये रक्तदान से बड़ी कोई श्रद्धांजलि नही हो सकती।

रीता गुप्ता व डॉ. मनीष ने बताया कि जिस उम्र में बच्चो के लिये घर मे शादी की तैयारिया चलती है उसी छोटी सी उम्र में भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु हमारे लिये बलिदान हो गए एक पल भी अपने परिवार की नही सोची हँसते- हँसते हुए आजादी के मतवालों ने फांसी के फन्दों को चूमकर गले लगा लिया आज हम सभी इन्ही मतवालों को सच्ची रक्तांजली अर्पित कर रहे है युवायों में जोश है ये जोश देश के काम आने वाला है।

रक्तदान करने वालो में मुख्यतः आलोक राणा, मुकेश राणा, उदय वीर, प्रिंस सैनी, मुकेश सैनी, जैकी, अंकित राणा, रमन शर्मा, अनुज सैनी, विवेक सैनी शामिल रहे।

126
14687 views