logo

फतेहपुर पंचायत में पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज

अरररिया। हालांकि चुनाव आयोग ने पंचायत चुनाव के तारिख अभी घोषित भी नहीं किया है परन्तु उम्मीदवारों और उनके समर्थकों ने पंचायत की गर्मी बढ़ा दिया है । बिहार में जिला परिषद सदस्य, मुखिया , सरपंच , पंचायत समिति सदस्य , वार्ड सदस्य और पंच पद के सभी संभावित उम्मीदवार लोगों को अपने पक्ष में रिझाने की कोशिशें तेज कर दिया है । सात निश्चय योजना आने के बाद से सबसे अधिक लोग वार्ड सदस्य ही बनना चाह रहे हैं । एक तरफ गुलज़ार होता चौक - चौराहा वहीं दूसरी और कोरोना के बढ़ते आंकड़े । कहना मुश्किल है कि क्या चुनाव कब होगा । जैसे जैसे होली नजदीक आ रहा है प्रचार और जोर पकड़ता जाएगा ।

203
23004 views
  
1 shares