logo

भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र सूरौठ पर गुरुवार को उपखंड स्तरीय जनसुनवाई मीटिंग में लोगों की समस्याओं का किया निवारण-

करौली । सूरौठ ग्राम पंचायत के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र सूरौठ के ई-मित्र संचालक दीपक राज समाधिया ने जानकारी देते हुए बताया कि तहसील के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र पर गुरुवार को जनसुनवाई मिटिंग आयोजित की गई जिसमें हिंडौन उपखंड के उप जिला कलेक्टर सुरेश कुमार यादव व सूरौठ तहसीलदार मनीराम खीचड़ , विकास अधिकारी हिण्डौन , रसद विभाग की प्रवर्तन अधिकारी श्रीमती सुनीता मीना , बाल विकास परियोजना अधिकारी आदि उपस्थित रहें ।

                उपखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान सूरौठ तहसील की सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच , ग्राम विकास अधिकारी व पटवारी  जनसुनवाई में मौके पर मौजूद रहे  तथा जनसुनवाई के दौरान पेंशन योजना पालनहार योजना सिलिकोसिस पंजीकरण, राशन कार्ड संबंधित कार्य जन्म मृत्यु पंजीकरण एवं अन्य सभी जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित समस्याओं का समाधान शिविर स्थान पर ही किया , सूरौठ सरपंच श्रीमती पिंकेश शर्मा व सूरौठ ग्राम विकास अधिकारी श्री कप्तान सिंह जाट ने जनसुनवाई मे मौजूद समस्त अधिकारीयो स्वागत कर जनसुनवाई प्रारम्भ की और ग्राम के नागरिकों की आम समस्याओ का मौके पर ही निस्तारण कर फरियादीयों को लाभान्वित किया । साथ ही अधिकारीयों ने जनता से कोरोना के बचाब हेतु सावधानी बरतने और कोरोना वेक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित किया ।


 शिविर मे उपस्थित श्री रमाकांत शर्मा , दीपक राज , मयंक कुमार , जमील खान , अखलेश बंशीवाल , मनोज बंशीवाल , विनोद सैन आदि ने सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाने मे भागीदारी निभाई ।

129
14714 views