logo

मुख्यमंत्री जी, पंचायत चुनाव में किसके लांईसेसी शस्त्र जमा होगे शासन स्पष्ट करे

प्रदेश में पहली बार जिला पंचायत के चुनाव के दौरान शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लाईसेंसी शस्त्र थारकों के पुलिस द्वारा शस्त्र जमा कराने का दवाब बनाया जा रहा है। जबकी पहले देहात में अगर चुनाव होते थे तो शहरी क्षेत्र में, और शहरी क्षेत्र में होते थे तो देहात में शस्त्र जमा नही कराये जाते थे पूर्व में माननीय न्यायालय और चुनाव आयोग से भी स्पष्ट हो चुका है कि आपराधिक छवि के लोगो को छोड़कर बाकी के शस्त्र जमा नही कराये जाये।
मुख्यमंत्री जी सरकार और शासन द्वारा स्पष्ट किया जाये 
कि किसके शस्त्र जमा होने है और किसके नहीं और इस संदर्भ में पुलिस को भी स्पष्ट निद्रेश दिये जाये जिससे वो जनता को परेशान न करे।

- रवि कुमार बिश्नोई
राष्ट्रीय अध्यक्ष
आॅल इंडिया न्यूज पेपर्स एसोसिएशन आईना

इस संदर्भ में हुई कार्यवाही से हमें भी अवगत करा दें।

Email : tazzakhabaronline@gmail.com
phone : 8393911119

127
14659 views
  
1 shares