logo

अब शराब की ‘होम डिलीवरी’ लेने वाले भी जाएंगे जेल, कार्रवाई के लिए स्पेशल टीम गठित.

दरभंगा । बिहार में शराब की ‘होम डिलीवरी’ मंगवाने वालों की अब खैर नहीं है। शराब का सप्लायर पकड़ा गया, तो पुलिस उसके जरिए उन लोगों तक भी पहुंचेगी जो अपने घरों पर शराब मंगवा रहे हैं। शराब की होम डिलीवरी और तस्करी को लेकर बिहार पुलिस अलर्ट मोड में है। रेंज आईजी संजय सिंह के निर्देश पर पुलिस की लगभग एक दर्जन टीमें सभी अनुमंडल में शराब तस्करों की तलाश में खाक छान रही  है ।

इसके अलावा एनटीएफ (एंटी लीकर टास्क फोर्स) और श्वान दस्ते को भी शराब माफियाओं के खिलाफ चलाये जाने वाले अभियान में शामिल किया गया है। होली को लेकर इस विशेष टीम का गठन किया गया है। इसके साथ ही पुलिस अब कैरियर ब्वॉय के जरिए उन लोगों तक भी पहुंचेगी जो शराब का आर्डर देते हैं। कैरियर ब्वॉय के मोबाइल नंबरों को खंगाला जाएगा। इससे यह पता चलेगा कि कौन-कौन लोग इन्हें घर तक शराब पहुंचाने का ऑर्डर दिया करते हैं। इसके बाद उनकी भी गिरफ्तारी होगी। । 

126
18875 views
  
1 shares