कलेक्टर ने ग्राम पंचायत 2 केएलडी का किया निरीक्षण
श्री गंगानगर। ग्राम पंचायत 2 केएलडी में आज जिला कलेक्टर श्री महावीर प्रसाद वर्मा पंचायत घर आये। वहां मौजूद सरपंच कुलदीप भांभू ने उनका स्वागत किया व गांव की समस्याओं से अवगत कराया।
सरपंच ने उनके सामने वाटर टैंक की साफ सफाई व मरमत कार्य,ओवर हैड टैंक का निर्माण ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने आदि की समस्याएं रखीं। कलेक्टर ने वाटर टैंक का मौके पर निरीक्षण किया। इस मौके पर पंचायत समिति व जलदाय विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। कलेक्टर ने सभी समस्याओं का हल करवाने का भरोसा दिया और पंचायत में चल रहे कार्यों की प्रशंसा की।