logo

पत्रकारों ने चेताया कि परिवार को न्याय नहीं मिला तो होगा, बड़ा आंदोलन



बलिया, सीतापुर के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या के मामले को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर एकत्रित होकर प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के माध्यम से पत्रकारों ने चार सूत्रीय मांगों से संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार को सौंपा. इस दौरान पत्रकारों ने चेताया कि परिवार को न्याय नहीं मिला तो बड़ा आंदोलन करने को संगठन बाध्य होगा. प्रदेश अध्यक्ष शशिकांत मिश्रा ने कहा कि पत्रकार हमेशा सरकार की नीतियों को सबके सामने खबरों के माध्यम से प्रसारित करता है. सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलता है. लेकिन आज एक पत्रकार की हत्या के बाद सरकार की चुप्पी का राज समझ में नहीं आ रहा है. हमारी मांग है कि पत्रकार की विधवा को राजकोषीय मद से 50 लाख रुपए की आर्थिक मदद तथा पत्रकार के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी एवं हत्यारे को तत्काल गिरफ्तारी तथा दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाए साथ ही पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाए. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार के आदेश का जिसमें पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर उसका कड़ाई से अनुपालन कराया जाए सब हवा हवाई साबित हो रहा है. जिलाध्यक्ष विजेंद्र सिंह ने कहा कि बड़े ही आश्चर्य की बात है कि उत्तर प्रदेश की पुलिस किसी मामले का खुलासा बहुत जल्दी कर देती है, लेकिन पत्रकार की हत्या का खुलासा एवं हथियारों की गिरफ्तारी में इतना विलंब होना गले से नहीं उतर रहा है. अगर तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो पत्रकार सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे. जिलाधिकारी को पत्रक देने वालों में वरिष्ठ पत्रकार अखिलानंद तिवारी, केके पाठक, दिग्विजय सिंह, ओमप्रकाश वर्मा, संजय शर्मा, शिवानंद जायसवाल बागले, कृष्णा शर्मा, गोपालजी गुप्त, शैलेन्द्र सिंह, राजेश शर्मा आदि दर्जनों पत्रकार शामिल रहे.

0
2073 views