logo

विधायक आवास सह भाजपा कार्यालय में होली मिलन समारोह फागुन गीतों रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम।

विधायक कार्यालय बरकटठा विधानसभा -
बरकट्ठा विधान आवास सह भाजपा कार्यालय परिसर में प्रत्येक वर्ष की भांति माननीय विधायक श्री अमित कुमार यादव जी के द्वारा आज होली मिलन समारोह का भव्य रंगारंग आयोजन हुआ। जिसमें बरकट्ठा विधानसभा के देवतुल्य कार्यकर्ता सहित हजारों की संख्याओं में तमाम क्षेत्र की जनता ने विधायक के साथ एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। आयोजन का पूरा माहौल होली के उल्लास में सराबोर रहा। इस अवसर पर विशेष स्वादिष्ट व्यंजन की व्यवस्था थी। विधायक ने पारंपरिक फाग गीतों की मनमोहक प्रस्तुति पर सबों के साथ झूमते नजर आए। होली मिलन समारोह में लोक परंपरा का विशेष रंग देखने को मिला। विधायक कार्यालय परिसर में सांस्कृतिक समृद्धि की झलक दिखी। सभी लोगों ने होली के गीतों पर जी भर का डांस किया, विधायक के साथ फोटो खिंचवाए और सेल्फी भी ली। किसी के मन में कोई संशय या किसी किस्म का भय नहीं था। सभी ने बिंदास डांस किया। लोगों ने भोजन व्यवस्था की भी तारीफ की।
इसके साथ ही मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें टीमों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान मटका फोड़ में विधायक द्वारा विजेता एवं उपविजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

2
189 views