logo

होली मिलन समारोह में झुमते रहे NDA का कार्यकर्ता


चकाई विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के कार्यकर्ताओं का होली मिलन समारोह 11 बजे चकाई जमुई मुख्य मार्ग पर MLC संजय प्रसाद के नेतृत्व में अंबेडकर छात्रावास के सामने धुम धाम से मनाया गयाl इसमें बड़ी संख्या में स्थानीय बुद्धिजीवियों एवं गनमान्य लोग शिरकत की।कार्यक्रम में पारंपरिक फगुआ गीत सभी का मन मोह लियाl सभी कार्यकर्ता दूसरे को रंग अबीर लगाकर होली की शुभकामनाए दी।

160
2986 views